Kalpshakti Foundation Celebrates First Anniversary in Ramgarh with Dignitaries and Environmental Initiatives कल्पशक्ति फाउंडेशन का प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से संपन्न, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsKalpshakti Foundation Celebrates First Anniversary in Ramgarh with Dignitaries and Environmental Initiatives

कल्पशक्ति फाउंडेशन का प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से संपन्न

माया टुंगरी मंदिर परिसर में लगाए गए कल्पतरु के पौधे झारखंड, रामगढ़, वर्षगांठ झारखंड, रामगढ़, वर्षगांठ झारखंड, रामगढ़, वर्षगांठ

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 29 March 2025 12:49 AM
share Share
Follow Us on
कल्पशक्ति फाउंडेशन का प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से संपन्न

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। माया टुंगरी प्रांगण में कल्पशक्ति फाउंडेशन का प्रथम वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रम हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला नियोजन पदाधिकारी मनोज मंजीत शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में समाज सेवी कमल बगड़िया, पूर्व मुखिया अर्चना महतो, समाज सेवी दामोदर महतो उपस्थित थे। अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान फाउंडेशन की गौरवशाली वर्षगांठ के अवसर पर मंदिर प्रांगण में अतिथियों की ओर से कल्पवृक्ष का पौधरोपण हुआ। साथ ही पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुरेंद्र प्रसाद सिंह, पन्नालाल महतो और रमेश कुमार महतो सम्मानित किए गए। फाउंडेशन के अध्यक्ष निखिल मेहुल (कल्पतरु मित्र) संस्था के लक्ष्य एवं उद्देश्यों को विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने उसे प्राप्ति के लिए दृढ़ निश्चय का संकल्प लिया। रांची को कल्पतरु सिटी बनाने के लक्ष्य को शक्ति एवं गति के साथ कार्य करने की बात कही। समारोह का संचालन द्वारिका प्रसाद ने किया। मौके पर कलावती देवी, राजकेश्वर महतो, शीला महतो, निखिल राहुल, रितेश कुमार, फाउंडेशन के सचिव सतीश ठाकुर, कोषाध्यक्ष गायत्री कुमारी, कल्पना महतो, देव कुमार, सुजीत कुमार महतो, ओमप्रकाश नायक, पंकज कुमार, भीमराज महतो, ओम आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।