Manish Jaiswal Gifts Lehenga to Bride in Kimo Panchayat सांसद ने उपहार में वधु को दिया लहंगा, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsManish Jaiswal Gifts Lehenga to Bride in Kimo Panchayat

सांसद ने उपहार में वधु को दिया लहंगा

मांडू प्रखंड अंतर्गत किमो पंचायत के चोय में रुपा कुमारी पिता खेमलाल महतो को हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जयसवाल ने उपहार स्वरुप लहंगा दिया है l

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 3 May 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
सांसद ने उपहार में वधु को दिया लहंगा

केदला, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड अंतर्गत किमो पंचायत के चोय में रुपा कुमारी पिता खेमलाल महतो को हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल ने उपहार स्वरुप लहंगा दिया है। समय के अभाव में वह खुद उपस्थित नहीं हुए लेकिन उन्होंने सांसद प्रतिनिधि फुलेश्वर महतो के हाथो उपहार भेजवाया। मौके पर सांसद ने दुल्हन से फोन पर बात की और शादी की शुभकामनाएं और बधाई दिया। मौके पर उपस्थित राकेश सिंह, चुरामन महतो, लोकनाथ महतो, भीम महतो, जयनाथ कुमार महतो सहित अन्य लोगों ने सांसद के इस कार्य का सराहना करते हुए कहा कि आर्थिक रुप से कमजोर युवती को वधु बनने पर लहंगा देकर उन्होंने नेक कार्य किया है।

हम सभी ग्रामीण इस नेक कार्य के लिए उन्हें बधाई देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।