सांसद ने उपहार में वधु को दिया लहंगा
मांडू प्रखंड अंतर्गत किमो पंचायत के चोय में रुपा कुमारी पिता खेमलाल महतो को हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जयसवाल ने उपहार स्वरुप लहंगा दिया है l

केदला, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड अंतर्गत किमो पंचायत के चोय में रुपा कुमारी पिता खेमलाल महतो को हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल ने उपहार स्वरुप लहंगा दिया है। समय के अभाव में वह खुद उपस्थित नहीं हुए लेकिन उन्होंने सांसद प्रतिनिधि फुलेश्वर महतो के हाथो उपहार भेजवाया। मौके पर सांसद ने दुल्हन से फोन पर बात की और शादी की शुभकामनाएं और बधाई दिया। मौके पर उपस्थित राकेश सिंह, चुरामन महतो, लोकनाथ महतो, भीम महतो, जयनाथ कुमार महतो सहित अन्य लोगों ने सांसद के इस कार्य का सराहना करते हुए कहा कि आर्थिक रुप से कमजोर युवती को वधु बनने पर लहंगा देकर उन्होंने नेक कार्य किया है।
हम सभी ग्रामीण इस नेक कार्य के लिए उन्हें बधाई देते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।