12 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी
राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर भुरकुंडा परियोजना में 5 मई से अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा की है। परियोजना पदाधिकारी को ल

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन ने 12 सूत्री मांगों को लेकर भुरकुंडा परियोजना में 5 मई से अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा की है। परियोजना पदाधिकारी को लिखे पत्र में यूनियन के सचिव शिवशंकर पांडेय ने कहा है कि प्रबंधन यूनियन की मांगों को लगातार अनदेखा कर रहा है, जो उचित नहीं है। यदि शीघ्र उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं हुआ तो यूनियन 5 मई से यूनियन बलकुदरा का उत्पादन और संप्रेषण अनिश्चितकाल के लिए ठप कर देगा। 12 सूत्री मांग पत्र में कोल ट्रांसपोर्टिंग के दौरान उड़ने वाले धूल-गर्दे, कॉलोनियों की साफ-सफाई, आउटसोर्सिंग कंपनी की मनमानी पर रोक लगाने, पब्लिक रोड पर नियमित जल छिड़काव जैसे मुद्दे शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।