Uninterrupted Strike Continues in Railigarh Project Over E-Auction Demands रेलीगढ़ा में ई ऑक्शन में डीओ लगाने को लेकर तीसरे दिन भी आंदोलन जारी रहा, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsUninterrupted Strike Continues in Railigarh Project Over E-Auction Demands

रेलीगढ़ा में ई ऑक्शन में डीओ लगाने को लेकर तीसरे दिन भी आंदोलन जारी रहा

गिद्दी, निज प्रतिनिधि।रेलीगढ़ा परियोजना में ई ऑक्शन में डीओ लगाने की मांग को लेकर तीसरे दिन सोमवार को भी अ

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 28 April 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
रेलीगढ़ा में ई ऑक्शन में डीओ लगाने को लेकर तीसरे दिन भी आंदोलन जारी रहा

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। रेलीगढ़ा परियोजना में ई ऑक्शन में डीओ लगाने की मांग को लेकर तीसरे दिन सोमवार को भी अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन जारी है। भाकपा माले और लोकल सेल संचालन समिति के लोग आंदोलन के तीसरे दिन सोमवार को भी रेलीगढ़ा कांटा घर के पास जमे रहे और पावर प्लांट के गाड़ी को कोलियरी में घुसने नहीं दिया।जिससे पावर प्लांट की कोयला का उठाव नहीं हुआ। इससे कोलियरी प्रबंधन के साथ कोयला उठाव करने वाले पावर प्लांट को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इधर अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने वाले भाकपा माले और लोकल सेल संचालन समिति के मजदूर नेताओं ने कहा कि जब तक प्रबंधन ई ऑक्शन में डीओ लगा कर लोकल सेल में कोयला उठाव का कार्य शुरू नहीं कराता है आंदोलन जारी रहेगा। तीसरे दिन चक्का जाम आंदोलन में आरडी मांझी, राजेन्द्र गोप, पच्चु राणा, सुंदर लाल बेदिया, शइद अंसारी, इस्लाम अंसारी, उमेश बेदिया, बहादुर बेदिया, कैलाश महतो, अमृत राणा, अशोक गुप्ता, हकीम अंसारी, गोदन महतो, तुलसीदास मांझी, राम किशुन मुर्मू सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।