Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAirtel Launches IPTV Service in Jharkhand and Bihar with 29 Streaming Apps
एयरटेल की झारखंड-बिहार में आईपीटीवी सेवा लांच
भारती एयरटेल ने झारखंड और बिहार में आईपीटीवी सेवा की लांचिंग की है। ग्राहकों को सोनी लिव, नेटफ्लिक्स, एप्पल टीवी, अमेजन प्राइम, जी-5 सहित 29 स्ट्रीमिंग ऐप्स और 600 से अधिक टीवी चैनल की सुविधा मिलेगी।...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 27 March 2025 07:04 PM

रांची, संवाददाता। अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने झारखंड और बिहार में आईपीटीवी सेवा की लांचिंग की। इसके तहत ग्राहकों को सोनी लिव, नेटफ्लिक्स, एप्पल टीवी , अमेजन प्राइम, जी-5 सहित 29 स्ट्रीमिंग ऐप्स के अलावा 600 से अधिक टीवी चैनल और वाई-फाई कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाएगी। यह सेवा ₹599 रुपए से शुरू होने वाले प्लान में मिलेगी। भारती एयरटेल बिहार-झारखंड के सीईओ सुजय चक्रबर्ती ने कहा कि दोनों राज्यों की समृद्ध संस्कृति में मनोरंजन हमेशा से महत्वपूर्ण स्थान रखता आया है। यह सेवा ग्राहकों को शानदार और इमर्सिव अनुभव देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।