24-25 मार्च को बुलाई गई बैंक हड़ताल स्थगित
रांची, संवाददाता। यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने 24 और 25 मार्च को होने वाली अखिल भारतीय बैंक हड़ताल स्थगित कर दी है। मुख्य श्रमायुक्त की मध्यस्थता में हुई बैठक में बैंककर्मियों की मांगों पर...

रांची, संवाददाता। यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स की ओर से आगामी 24 और 25 मार्च को बुलाई गई अखिल भारतीय बैंक हड़ताल स्थगित कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, मुख्य श्रमायुक्त नई दिल्ली की मध्यस्थता में शुक्रवार हुई बैठक में बैंककर्मियों की मांगों पर साकारात्मक आश्वासन के बाद यह निर्णय लिया गया। बैठक में डीएफएस के संयुक्त सचिव ने वीडियो कॉल के माध्यम से बैठक में भाग लिया और बताया कि वित्त मंत्री और वित्त सचिव के साथ पांच दिवसीय बैंकिंग के मुद्दे पर सकारात्मक चर्चा हुई है। वहीं, बैठक में इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) और वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान आईबीए ने भर्ती, पीएलआई (परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव) और अन्य मुद्दों पर आगे चर्चा जारी रखने का प्रस्ताव दिया। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि आगामी बैठक को अप्रैल के तीसरे सप्ताह में पुनः आयोजित करने के सकारात्मक आश्वासन पर हड़ताल स्थगित कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।