Annual Meeting of Ex-Servicemen Association Held in Surya Nagar Colony पूर्व सैनिक संघ ने कारगिल दिवस मनाने का लिया निर्णय, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAnnual Meeting of Ex-Servicemen Association Held in Surya Nagar Colony

पूर्व सैनिक संघ ने कारगिल दिवस मनाने का लिया निर्णय

नामकुम की सूर्यनगर कॉलोनी में पूर्व कर्नल बीरेन्द्र कुमार सिंह के आवास पर भूतपूर्व सैनिक संघ की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यों और वित्तीय खर्चों की समीक्षा की गई और कारगिल दिवस मनाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 18 April 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व सैनिक संघ ने कारगिल दिवस मनाने का लिया निर्णय

नामकुम, संवाददाता। प्रखंड की सूर्यनगर कॉलोनी में शुक्रवार को पूर्व कर्नल बीरेन्द्र कुमार सिंह के आवास पर भूतपूर्व सैनिकों की संस्था पूर्व सैनिक संघ ने अपनी वार्षिक बैठक आयोजित की। इस दौरान पूर्व कर्नल ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। बैठक के दौरान वर्ष भर किए गए कार्यों और वित्तीय खर्चों की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी कारगिल दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान संघ के सचिव के पद पर मुकेश कुमार, उपसचिव मोहन कुमार और सदस्य के रूप में एसके निराला और दीपक कुमार तथा मीडिया प्रभारी के रूप में रणधीर सिंह को मनोनीत किया गया। बैठक में पूर्व सैनिक समीर मंडल, लालबाबू सिंह और मनोज शुक्ल ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कर्नल बीरेन्द्र कुमार सिंह ने की। मौके पर सुधीर कुमार सिंह, संजीत सिंह, मुकेश कुमार, अनिल श्रीवास्तव, राजीव सिंह, त्रिपुरारी नारायण, रणधीर कुमार, तरुण कुमार, श्रद्धानंद कुमार, मनोज शुक्ल, अमरजीत सिंह, नागेश्वर महतो, एचआर सिंह, आरके सिंह, एके सिंह और उपेंद्र चौधरी आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।