पूर्व सैनिक संघ ने कारगिल दिवस मनाने का लिया निर्णय
नामकुम की सूर्यनगर कॉलोनी में पूर्व कर्नल बीरेन्द्र कुमार सिंह के आवास पर भूतपूर्व सैनिक संघ की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यों और वित्तीय खर्चों की समीक्षा की गई और कारगिल दिवस मनाने का...

नामकुम, संवाददाता। प्रखंड की सूर्यनगर कॉलोनी में शुक्रवार को पूर्व कर्नल बीरेन्द्र कुमार सिंह के आवास पर भूतपूर्व सैनिकों की संस्था पूर्व सैनिक संघ ने अपनी वार्षिक बैठक आयोजित की। इस दौरान पूर्व कर्नल ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। बैठक के दौरान वर्ष भर किए गए कार्यों और वित्तीय खर्चों की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी कारगिल दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान संघ के सचिव के पद पर मुकेश कुमार, उपसचिव मोहन कुमार और सदस्य के रूप में एसके निराला और दीपक कुमार तथा मीडिया प्रभारी के रूप में रणधीर सिंह को मनोनीत किया गया। बैठक में पूर्व सैनिक समीर मंडल, लालबाबू सिंह और मनोज शुक्ल ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कर्नल बीरेन्द्र कुमार सिंह ने की। मौके पर सुधीर कुमार सिंह, संजीत सिंह, मुकेश कुमार, अनिल श्रीवास्तव, राजीव सिंह, त्रिपुरारी नारायण, रणधीर कुमार, तरुण कुमार, श्रद्धानंद कुमार, मनोज शुक्ल, अमरजीत सिंह, नागेश्वर महतो, एचआर सिंह, आरके सिंह, एके सिंह और उपेंद्र चौधरी आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।