Army Recruitment Rally in Ranchi Preparations and Health Measures Announced सेना भर्ती रैली खेलगांव में होगी, डीसी ने सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsArmy Recruitment Rally in Ranchi Preparations and Health Measures Announced

सेना भर्ती रैली खेलगांव में होगी, डीसी ने सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

रांची में सेना भर्ती रैली का आयोजन जल्द होगा। खेलगांव में शारीरिक जांच, मेडिकल और दस्तावेजों की जांच के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे। भर्ती रैली स्थल पर पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सुविधा और परिवहन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 10 March 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on
सेना भर्ती रैली खेलगांव में होगी, डीसी ने सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

रांची, विशेष संवाददाता। रांची में सेना भर्ती रैली का आयोजन जल्द होगा। इसके लिए खेलगांव में शारीरीकि जांच, मेडिकल और दस्तावेजों की जांच के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे। भर्ती रैली स्थल पर पेयजल, शौचालय, बिजली, जलपान, चिकित्सा सुविधा, परिवहन सुविधा, पार्किंग, टेंट और अन्य आवश्यक प्रबंध के लिए संबंधित पदाधिकारियों को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने निर्देश दिया है। इस संबंध में सोमवार को उन्होंने सेना और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। रैली स्थल पर उम्मीदवारों की मैदान में इंट्री सुबह 3 से 4 बजे शुरू हो जाएगी। रैली के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा अपनी शारीरिक क्षमता एवं प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाइयों के उपयोग और रैली स्थल के आसपास संदिग्ध लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि शारीरिक क्षमता एवं प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाइयों के दुरुपयोग की जांच के लिए अभ्यर्थियों का डोप टेस्ट होगा। इसलिए, सभी अभ्यर्थी इन दवाइयों के उपयोग से बचें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसके प्रति युवाओं तथा केमिस्टों को आगाह करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को भर्ती के नाम पर झांसा या प्रलोभन देने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट पर रहेंगी। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, सिटी एसपी राजकुमार मेहता, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, उप समाहर्ता नजारत सुदेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार एवं कर्नल विकास भोला उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।