खूंटी में बाल संरक्षण पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
खूंटी में बाल संरक्षण मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को संरक्षण और सुरक्षा प्रदान करना है। इसमें बाल विवाह, नशा, बाल तस्करी और यौन शोषण जैसे मुद्दों पर...

खूंटी, संवाददाता। जिला बाल संरक्षण इकाई, खूंटी एवं संभव ट्रस्ट, झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत बाल संरक्षण मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड कार्यालय सभागार तोरपा में किया गया। जागरुकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव व टोला के प्रत्येक बच्चे को संरक्षण एवं सुरक्षा प्रदान करना है। कार्यक्रम के तहत ग्राम बाल संरक्षण समिति की भूमिका को सशक्त बनाने, ग्राम सभाओं में बच्चों से संबंधित मुद्दों को प्रमुखता देने एवं बच्चों व किशोरों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया। कार्यक्रम में बाल विवाह से मुक्ति, नशा उन्मूलन, बाल तस्करी का निवारण, यौन शोषण से सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर संवाद हुआ। साथ ही सरकारी योजनाओं से बच्चों को जोड़ने, देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के लिए स्पॉन्सरशिप योजना एवं फोस्टर केयर योजना के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीसीपीओ खूंटी मोहम्मद अल्ताफ खान, बीडीओ तोरपा नवीन चंद्र झा, उपप्रमुख संतोष कर, संभव ट्रस्ट की अध्यक्ष मोनिका आर्या, सीडीपीओ पूजा, चाइल्डलाइन प्रतिनिधि वितेश कुमार, तथा संभव ट्रस्ट से अनिल कुमार, प्रिय कुमारी, अभिषेक यादव, दीपक तिग्गा, सहिया, आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।