जेडी नेशनल बीएड कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन
जेडी नेशनल बीएड कॉलेज, अनगड़ा में सदर अस्पताल रांची द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्मृति कटियार ने छात्रों को रक्तदान के महत्व के बारे में बताया। कुल 20 प्रशिक्षुओं ने रक्तदान...

अनगड़ा, प्रतिनिधि। जेडी नेशनल बीएड कॉलेज, अनगड़ा में सदर अस्पताल रांची द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। कार्यक्रम में कॉलेज की ट्रस्टी मेंबर स्मृति कटियार ने विद्यार्थियों को रक्तदान का महत्व बताते हुए रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कुल 20 प्रशिक्षुओं ने रक्तदान किया। रक्तदान से पहले रक्तदाताओं का वजन, हीमोग्लोबिन की मात्रा और उनके बल्ड ग्रुप की जांच की गई। रक्तदान करने वाले छात्रों को सदर अस्पताल द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। मौके पर कॉलेज के व्याख्याता डॉ ठाकुर अरुणिमा सिंह, हीरालाल यादव, सुनीता कुमारी, प्रीति प्रिया, चुमकी रॉय, विनीता कोनगाड़ी, राजकुमार महतो, रशिकन कुंडलना, इंद्रपाल, राजेश कुमार, विजय बहादुर और अमरजीत कुमार तथा प्रशिक्षु मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।