Brahmin Struggle Committee Conference in Ranchi Concludes with Commitment to Serve and Preserve Sanatan Culture सेवा और सनातन संस्कृति की रक्षा का लिया संकल्प, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBrahmin Struggle Committee Conference in Ranchi Concludes with Commitment to Serve and Preserve Sanatan Culture

सेवा और सनातन संस्कृति की रक्षा का लिया संकल्प

रांची में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति ने सेवा और सनातन संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया। पंडित कृपानिधान तिवारी ने ब्राह्मण संगठनों से भगवान परशुराम के प्राकट्य दिवस को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 13 April 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on
सेवा और सनातन संस्कृति की रक्षा का लिया संकल्प

रांची, वरीय संवाददाता। मारवाड़ी ब्राह्मण धर्मशाला में संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ। अंतिम दिन सेवा और सनातन संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया गया। समिति के प्रधान संरक्षक पंडित कृपानिधान तिवारी ने ब्राह्मण संगठनों से आह्वान किया कि भगवान परशुराम के प्राकट्य दिवस, अक्षय तृतीया (30 अप्रैल) को आस्था के साथ मनाएं। इससे पूर्व सम्मेलन के दूसरे दिन गोष्ठी में राष्ट्रीय संरक्षक मंडल के सदस्य डॉ रामतेज पांडेय ने कहा कि सनातन की रक्षा के लिए पांच सूत्रीय मांगों को पूरा करना अनिवार्य है। राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ आदित्य नारायण त्रिपाठी ने कहा कि लोकतंत्र में जन-बल की महती भूमिका होती है। भगवान परशुराम के पदचिह्नों पर चलकर सनातन की रक्षा संभव है।

संरक्षक मंडल के सदस्य राधेश्याम शर्मा, तीर्थ प्रकाश फरसेवाले, डॉ आनंद मोहन तिवारी, डॉ हरिहर कृपालु पाण्डेय, सुदर्शन पांडेय, राजेंद्र पांडेय, ओंकार पांडेय और डॉ अर्जुन पांडेय ने भी अपने विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।