रातू में याद किए गए संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर
जैनेन्द्र ग्रुप ऑफ कॉलेज बिजुलिया में डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि भंते जैनेन्द्र कुमार तथागत ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने छात्रों को बाबा साहेब के मार्ग...

रातू, प्रतिनिधि। जैनेन्द्र ग्रुप ऑफ कॉलेज बिजुलिया में सोमवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि भारतीय बुद्धिस्ट सोसाइटी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थान के प्रबंध निदेशक भंते जैनेन्द्र कुमार तथागत ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने छात्रों को बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने की अपील की और कहा कि बाबा साहेब भारत के लिए वह मसीहा बने जिनकी बदौलत देश में समानता आई चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या जातिवाद का। इस दौरान कॉलेज के विद्यार्थी भारती, शांति, सोनित, गीता, आयुष, पूजा, लक्ष्मी, राज, सोनित, सपना, नीता, खुशनुमा, ज्योति, नुमान, आयुष, पारा मेडिकल कॉलेज के रोहित, श्वेता, कविता, रेशमा, अनूप, फार्मेसी कॉलेज से धीरज, सानिया, खुशनुमा, प्रिंस, आरती, आईटीआई कॉलेज के घनश्याम, अभिषेक और प्रीति तथा अन्य छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मौके पर निदेशक प्रियांशु कुमार, प्राचार्या ज्योति तिर्की, प्रबंधक हिमांशु सिंह, एकेडमिक हेड आशीष कुमार, हिना परवेज, गुलशन कुमारी, निकिता कुजूर, निधि पाठक, पूजा कुमारी, दीपक रजक, चंदन कुमार, राहुल कुमार, आरपी सिंह, मुंसाद मंझर, कुंदन कुमार, जुगनू कुमार और अभिषेक गुप्ता आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।