पांच परगना किसान कॉलेज में सरहुल पूर्व संध्या समारोह आयोजित
बुंडू के पीपीके कॉलेज में शनिवार को सरहुल पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ विनीता कुमारी ने छात्रों को प्रकृति के संरक्षण के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में कई शिक्षकों और...

बुंडू, संवाददाता पीपीके कॉलेज, बुंडू में शनिवार को सरहुल पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कॉलेज की प्राचार्या डॉ विनीता कुमारी और विशिष्ट अतिथि के तौर पर कुरमाली विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो भूतनाथ प्रमाणिक मौजूद थे। प्राचार्या महोदया डॉ विनीता कुमारी ने सरहुल पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को प्रकृति के संरक्षण और संवर्द्धन पर जोर देने को प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंडारी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ लखींद्र मुंडा और संचालन राजीव कुमार ने किया। मौके पर प्रो सुरेश कुमार गुप्ता, डॉ छटू राम, डॉ तारकेश्वर कुमार, डॉ लासुदेव महतो, प्रो कृष्णा सिंह मुंडा, प्रो महावीर मुंडा, प्रो अमित पातर, बीके शर्मा, डॉ आराधना तिवारी, प्रो संगीता, सहित कई शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।