राष्ट्र सेवा की प्रथम सीढ़ी मतदान है: मुख्य चुनाव आयुक्त
बुंडू में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने मतदान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे अपनी नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़ें। सभी 18 वर्ष पूरे करने वाले युवा मतदाता बनें। बीएलओ...

बुंडू, संवाददाता। राष्ट्र सेवा की प्रथम सीढ़ी मतदान है, मतदान हेतु निर्वाचक अवश्य बने। इसके लिए अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएं। 18 वर्ष पूरा करनेवाला कोई भी मतदाता छूटना नहीं चाहिए। चुनाव आयोग मतदाताओं के साथ हमेशा खड़ा था, खड़ा है और खड़ा रहेगा। उक्त बातें भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार को बुंडू के दशम फॉल में कहीं। वे दशम फॉल, तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के सुदूर क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करनेवाली लगभग 50 बीएलओ दीदियों से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि लगभग 10.50 लाख बूथों की मतदाता सूची बीएलओ के साथ तैयार की जाती है। सूची में त्रुटि रहने पर मतदाता जिला मजिस्ट्रेट से शिकायत कर सकते हैं। जिला मजिस्ट्रेट से संतुष्ट नहीं होने पर वे चीफ इलेक्ट्रोल अफसर के पास अपील कर सकते हैं, परंतु झारखंड में अभी तक ऐसी कोई शिकायत जिला मजिस्ट्रेट अथवा चीफ इलेक्ट्रोल अफसर के पास नहीं पहुंचना यह साबित करता है कि बीएलओ और निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारी सराहनीय काम कर रहे हैं। इससे पूर्व भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के सुदूर क्षेत्रों में काम करनेवाली बीएलओ दीदियों से मिलकर उनका अनुभव साझा किया। उन्होंने उत्कृष्ट काम करनेवाली बीएलओ दीदियों को सम्मानित भी किया। मौके पर झारखंड चुनाव आयुक्त के रवि कुमार, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड, नेहा अरोड़ा, रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री, झारखंड के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, झारखंड के सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता, रांची एसएसपी चंदन कुमार, रांची एसडीओ उत्कर्ष कुमार, बुंडू एसडीओ किष्टो कुमार बेसरा, बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश, उप निर्वाचन पदाधिकारी, रांची विवेक कुमार सुमन आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।