पीएचडी में प्रवेश के लिए साक्षात्कार 22 से
केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) के पीएचडी कोर्स में प्रवेश के लिए 566 उम्मीदवारों का साक्षात्कार 22 अप्रैल से शुरू होगा। पहले दिन अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, शिक्षा, कॉमर्स, और मैनेजमेंट के...

रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) के पीएचडी कोर्स में प्रवेश के लिए चयनित उम्मीदवारों का साक्षात्कार शुरू होने जा रहा है। साक्षात्कार प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू होगी, जो 25 अप्रैल तक चलेगी। पहले दिन 5 विषयों का साक्षात्कार होगा, जिनमें- अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, शिक्षा, कॉमर्स, मैनेजेमेंज शामिल हैं। सीयूजे के पीएचडी कार्यक्रम के लिए 21 विषयों में नामांकन के लिए 566 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। योग्य अभ्यार्थियों की सूची विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.cuj.ac.in पर उपलब्ध है। सीयूजे में पीएचडी कार्यक्रम के सभी पंजीकृत पात्र उम्मीदवारों को साक्षात्कार बोर्ड के समक्ष व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना आवश्यक है। साक्षात्कार विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किए जाएंगे।
साक्षात्कार विषय ज्ञान और शोध योग्यता पर आधारित होगा, जिसमें उम्मीदवार शोध करने के इच्छुक हैं। उम्मीदवार रिपोर्टिंग के समय साक्षात्कार बोर्ड को शोध प्रस्ताव के लिए सारांश की हार्डकॉपी जमा करेंगे। सारांश की सामग्री में शोध विषय, उद्देश्य, साहित्य समीक्षा, परिकल्पना पद्धति आदि शामिल हैं, जो पांच पृष्ठों से अधिक नहीं होना चाहिए। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दिन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9.30 से 10.30 बजे के बीच रिपोर्ट करना होगा। उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आने को कहा गया है।
सीयूजे की ओर से यह दिशानिर्देश भी जारी किया गया है कि उम्मीदवारों को अपने साक्षात्कार के लिए इंतजार करना पड़ सकता है या साक्षात्कार बोर्ड की ओर से दिए गए निर्देशानुसार अगले दिन उपस्थित होना पड़ सकता है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे रजिस्ट्रेशन के दौरान अपलोड किए गए दस्तावेज की हार्ड कॉपी सत्यापन के लिए मूल दस्तावेज (जैसा लागू हो) के साथ लाएं।
साक्षात्कार में चयनित उम्मीदवारों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को शैक्षणिक शुल्क समर्थ पोर्टल के माध्यम से निर्धारित समय के भीतर जमा करना होगा। निर्धारित समय में शैक्षणिक शुल्क जमा नहीं करने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और मेधा के क्रम में प्रतीक्षा सूची में शामिल उम्मीदवारों को प्रवेश देने पर विचार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।