समर्पणदीप बीएड कॉलेज के प्रशिक्षु निकले शैक्षणिक भ्रमण पर
समर्पण दीप बीएड कॉलेज के प्रशिक्षु 2024-26 सत्र के लिए शैक्षणिक भ्रमण पर निकले हैं। यात्रा का नेतृत्व प्राचार्य डॉ. दशरथ महतो कर रहे हैं, साथ में सहायक प्राध्यापक और अन्य सदस्यों का सहयोग भी है। यह...

रातू, प्रतिनिधि। समर्पण दीप बीएड कॉलेज सत्र 2024-26 के प्रशिक्षु गुरुवार को शैक्षणिक भ्रमण के लिए दिल्ली, जोधपुर, जैसलमेर और उदयपुर के लिए रवाना हुए। 11 दिनों तक चलने वाला शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व प्राचार्य डॉ दशरथ महतो कर रहे हैं। प्राचार्य के साथ सहयोगी सदस्यों में सहायक प्राध्यापक डॉ आनंद कुमार भगत, डॉ शशि कुमारी तिर्की, शैलेश कुमार दास, अनिल साहू सहित कन्हाई महतो भी शामिल हैं। शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने में कॉलेज के चेयरमैन अभिषेक सिंह, नवल किशोर गुप्ता, विकास पोद्दार, जीतेंद्र प्रसाद, विशाल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, वासिफ शाह, डॉ नमिता साहू, अंकित कुमार, दिनेश महतो और शिवराज भगत का विशेष योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।