जमीन दिलाने का झांसा देकर 17 लाख की धोखाधड़ी
रांची में एक वृद्ध शिवनंदन शर्मा से कटहल मोड़ पर भूखंड दिलाने का झांसा देकर 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। आरोपी विनय कुमार सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वृद्ध ने पहले 10 लाख रुपये का चेक दिया...

रांची। वरीय संवाददाता पंडरा ओपी क्षेत्र के रातू रोड रूपराम टावर में रहने वाले वृद्ध शिवनंदन शर्मा से कटहल मोड़ के पास भूखंड दिलाने का झांसा देकर 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई। मामले में वृद्ध की लिखित शिकायत पर पंडरा ओपी में बोकारो के चास के सरस्वती नगर में रहने वाले विनय कुमार सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बताया गया है कि सूचक की मुलाकात वर्ष 2015 में विनय कुमार सिंह से हुई थी। उन्होंने कटहल मोड़ के पास एक भूखंड की बिक्री का प्रस्ताव रखा। इसके बाद सूचक ने विनय सिंह को पहले दस लाख रुपए का चेक दिया एवं एकरारनामा के बाद चहारदीवारी का निर्माण कराया। इसमें उन्होंने सात लाख रुपए खर्च किए। कुछ समय बाद जब वे उस जमीन पर पहुंचे तो पाया कि किसी अन्य द्वारा उनकी चहारदीवारी के ऊपर निर्माण कराया जा रहा था और उनके द्वारा लगाए गए दरवाजा व दीवार को तोड़ दिया गया था। पूछने पर पता चला कि वह जमीन किसी अन्य की है। इधर, केस दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने मामले की गहराई से छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।