Gossner College Hosts Exciting One-Day Cricket Match in Ranchi क्रिकेट में मास कॉम ब्लास्टर्स की टीम बनी विजेता, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsGossner College Hosts Exciting One-Day Cricket Match in Ranchi

क्रिकेट में मास कॉम ब्लास्टर्स की टीम बनी विजेता

रांची में गोस्सनर कॉलेज के मासकॉम विभाग द्वारा एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। चार टीमों में बंटे छात्रों ने खेला, जिसमें मास कॉम ब्लास्टर्स ने फाइनल में मास कॉम स्मारशर्स को 6 विकेट से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 16 April 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on
क्रिकेट में मास कॉम ब्लास्टर्स की टीम बनी विजेता

रांची, विशेष संवाददाता। गोस्सनर कॉलेज के मासकॉम विभाग की ओर से बुधवार को एक दिवसीय क्रिकेट मैच रांची एयरपोर्ट ग्राउंड में खेला गया। इसमें विभाग के विद्यार्थियों को चार टीम- मास कॉम स्मारशर्स, मास कॉम ब्लास्टर्स, विकेट वॉरियर और गली गैंग में बांटा गया। पहला मैच गली गैंग और मास कॉम स्मारशर्स के बीच हुआ, जिसमें मास कॉम स्मारशर्स ने जीत दर्ज कर जगह बनाई। वहीं, दूसरा मैच मास कॉम ब्लास्टर्स और विकेट वॉरियर के बीच हुआ जिसमें मास कॉम ब्लास्टर्स ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच मास कॉम ब्लास्टर्स और मास कॉम स्मारशर्स के बीच हुआ, जिसमें मास कॉम ब्लास्टर्स ने मास कॉम स्मारशर्स को 6 विकेट से हराकर जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच साघनीक खवास, मैन ऑफ द टूर्नामेंट नवाजुर रहमान, बेस्ट बैट्समैन अभिषेक सिंह और बेस्ट बॉलर का खिताब निलेश तिर्की को दिया गया। मैच के दौरान विभाग के शिक्षक- महिमा गोल्डेन बिलुंग,  संतोष कुमार, अनुज कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र -छात्राएं मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।