मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा
मुरहू के हांसा हरिजन टोली में मंगलवार से तीन दिवसीय हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू हुआ। पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों महिलाएं और बच्चियां शामिल हुईं। कार्यक्रम में धार्मिक...

मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू प्रखंड के हांसा हरिजन टोली में मंगलवार से तीन दिवसीय हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ धार्मिक उल्लास के साथ हुआ। पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और बच्चियां केशरिया वस्त्र धारण कर शामिल हुईं। कलश यात्रा मेराल के दादुल पोखरा से जल लेकर शुरू हुई, जिसमें जय श्रीराम और जय बजरंग बली के जयकारों के साथ गाजे-बाजे के बीच भक्तजन नगर भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंचे। वहां वैदिक मंत्रोच्चार और पुरोहितों के मार्गदर्शन में विधिपूर्वक वेदी, पंचांग पूजन और अधिवास जैसे धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए गए। समिति के अध्यक्ष बेचन नायक ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग और समर्पण से मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण हुआ है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन बुधवार को नगर भ्रमण, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और रात्रि में अखंड कीर्तन का आयोजन होगा। कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम दिन भव्य नागपुरी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष बेचन नायक, राकेश मांझी, लालमोहन नायक, आशुतोष मांझी, सुजीत मांझी, सूरज नायक, दुर्गा नायक, प्रदीप मांझी, विकास नायक, दिलीप नायक समेत कई ग्रामीण सक्रिय रूप से शामिल रहे। ग्रामीणों ने सभी श्रद्धालुओं से समारोह में शामिल होने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।