दो अवैध उत्खनन मुहाने को कराया गया बंद
खलारी में एनके एरिया प्रबंधन द्वारा अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को धमधमिया 9 नंबर में सुरक्षा विभाग ने दो अवैध उत्खनन के मुहाने बंद किए। आसपास के ग्रामीणों को कानूनी कार्रवाई...

खलारी, निज प्रतिनिधि। एनके एरिया प्रबंधन के द्वारा लगातार अवैध कोयला के उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को रोहिणी परियोजना अंतर्गत आने वाले धमधमिया 9 नंबर में सुरक्षा विभाग के द्वारा दो अवैध उत्खनन के मुहाने को पूरी तरह से बंद किया गया। इसके साथ ही आसपास के ग्रामीण इलाकों में अवैध उत्खनन करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई। शुक्रवार को क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी नीतीश कुमार झा, सीआईएसएफ के जवान, मैक्लुस्कीगंज पुलिस और रोहिणी प्रबंधन के संयुक्त कार्रवाई के दौरान जमीन के अंदर खुदाई कर कोयला निकालने वाले मुहाने को बंद किया गया। बीते चार अप्रैल को भी इसी जगह पर एक अवैध उत्खनन के मुहाने को बंद किया गया था। इसके साथ ही पांच टन अवैध कोयला भी जब्त किया गया था। वर्तमान महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता अवैध उत्खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई का निर्देश दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।