जेईई एडवांस्ड के लिए पंजीकरण शुरू, परीक्षा 18 को
रांची, जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। योग्य विद्यार्थी 2 मई 2025 तक www.jeeadv.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 18 मई 2025 को दो पालियों में होगी। आवेदन शुल्क 5 मई तक जमा करना...

रांची, वरीय संवाददाता। संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस्ड (जेईई एडवांस्ड 2025) के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। योग्य विद्यार्थी www.jeeadv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण की आखिरी तारीख दो मई 2025 है। जानकारी के अनुसार इस वर्ष जेईई मेन 2025 परीक्षा में 2,50,236 विद्यार्थी सफल हुए हैं। दो पालियों में होगी परीक्षा : उपलब्ध जानकारी के अनुसार परीक्षा 18 मई 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
पांच मई तक जमा होगा शुल्क
जेईई एडवांस 2025 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान 5 मई तक किया जा सकता है। महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1,600 रुपए है। अन्य श्रेणियों के आवेदकों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 3,200 रुपए जमा करना होगा।
इन योग्यताओं को करना होगा पूरा
जेईई एडवांस 2025 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को पहले जेईई मेन 2025 बीई और बीटेक पेपर में रैंक प्राप्त करनी चाहिए। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का जन्म एक अक्टूबर 2000 या उसके बाद होना चाहिए, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग विद्यार्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है, जिसके तहत उनका जन्म 1 अक्तूबर 1995 या उसके बाद होना चाहिए। उम्मीदवारों को 2024 या 2025 में पहली बार कक्षा 12 की परीक्षा देनी चाहिए, जिसमें अनिवार्य विषय के रूप में पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित) शामिल होना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।