Jharkhand Chamber s Constitution Subcommittee Meeting Discusses Key Amendments चैंबर के संविधान संशोधन पर आए सुझावों पर चर्चा, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Chamber s Constitution Subcommittee Meeting Discusses Key Amendments

चैंबर के संविधान संशोधन पर आए सुझावों पर चर्चा

झारखंड चैंबर की संविधान उपसमिति ने शुक्रवार को बैठक की। बैठक में सदस्यों के सुझावों पर चर्चा की गई और 28 अप्रैल को कार्यसमिति की बैठक में विस्तृत चर्चा का निर्णय लिया गया। संविधान संशोधन के प्रमुख...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 18 April 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
चैंबर के संविधान संशोधन पर आए सुझावों पर चर्चा

रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर की संविधान उपसमिति ने शुक्रवार को चैंबर भवन में बैठक की। पूर्व अध्यक्ष ललित केडिया और पवन शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों की ओर से प्राप्त सुझावों पर चर्चा की गई। यह निर्णय लिया गया कि 28 अप्रैल को होने वाली कार्यसमिति की बैठक में सभी सुझावों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी, जिसके बाद ईओजीएम की तिथि निर्धारित कर संविधान संशोधन को अंतिम रूप दिया जाएगा। संविधान संशोधन के प्रमुख बिंदुओं में राज्य के प्रत्येक प्रमंडल में कार्यकारिणी/क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव, क्षेत्रीय अधिवेशन की अनिवार्यता, अर्द्धवार्षिक आमसभा का आयोजन, उप समितियों की संख्या सीमित करना व चैंबर को आर्थिक रूप से सुढृढ़ करना शामिल हैं।

पूर्व अध्यक्षों ने कहा कि बदलते समय और आवश्यकताओं के अनुसार संशोधन आवश्यक है। बैठक में उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।