ओरमांझी में 71 महावीर झंडा का हुआ मिलन
ओरमांझी में रविवार को रामनवमी के अवसर पर पूजा समिति द्वारा आयोजित मेले में हजारों लोगों ने भाग लिया। इस दौरान 71 महावीर मंडल के झंडों का मिलन हुआ और अस्त्र-शस्त्र चालान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।...

ओरमांझी, प्रतिनिधि। पूजा समिति ओरमांझी द्वारा बाजार मैदान में रामनवमी के मौके पर रविवार को आयोजित रामनवमी मेला सह झंडा मिलन और अस्त्र-शस्त्र चालान प्रतियोगिता में हजारों लोग शामिल हुए। 71 महावीर मंडल के झंडों का मिलन भी हुआ। मेले में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू मेला का उद्घाटन करता पूर्व सांसद रामटहल चौधरी शामिल हुए। उन्होंने मेला का उद्घाटन किया। आयोजन समिति द्वारा आकर्षक झांकी लानेवाले महावीर मंडल को नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। वहीं अस्त्र-शस्त्र चालान प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच कप, मेडल और तलवार देकर पुरस्कृत किया गया। सभी महावीर मंडल द्वारा अपने-अपने गांव के मंदिरों और अखाड़ा में प्रभु श्रीराम और बजरंगबली की पूजा अर्चना की गई। मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष रामकुमार महतो, दुर्गा शंकर साहू, नंद गोपाल साहू, सरिता देवी, रणधीर कुमार चौधरी, गोविंद लाल गुप्ता, ओमप्रकाश राव, सुरेश मेहता, संतोष कुशवाहा, सत्यनारायण तिवारी, दीपक बड़ाइक, सतीश बड़ाइक, उमाशंकर साहू, जयगोविंद साहू, शिवनारायण साहू, डॉ पारसनाथ महतो, प्रेमनाथ मुंडा सहित आयोजन समिति के लोग शामिल थे।
71 महावीर झंडा का हुआ मिलन
ओरमांझी में लगने वाला महावीर झंडा मिलन सह मेला में 71 महावीर मंडल के झंडों का मिलन हुआ। महावीर झंडा लेकर आए महावीर मंडल के लोगों ने आकर्षक झांकी प्रस्तुत की। अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया। नीचे कुटे की आकर्षक झांकी निकाली गई और महिलाएं शामिल थी। महिलाओं ने अस्त्र-शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।