Opposition to Waqf Amendment Law in Jharkhand Vijay Shankar Nayak s Stand झारखंड में लागू न हो वफ्फ कानून : नायक, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsOpposition to Waqf Amendment Law in Jharkhand Vijay Shankar Nayak s Stand

झारखंड में लागू न हो वफ्फ कानून : नायक

रांची में आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने कहा कि झारखंड में वक्फ (संशोधन) कानून लागू नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को स्पष्ट ऐलान करना चाहिए कि वह इस कानून...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 10 April 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
झारखंड में लागू न हो वफ्फ कानून : नायक

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने कहा कि पश्चिम बंगाल की तर्ज पर झारखंड में भी वक्फ (संशोधन) कानून हेमंत सोरेन सरकार लागू न करे। इस संबंध में झारखंड सरकार खुला ऐलान करे। जिस तरह केंद्र की सरकार ने वक्फ कानून को लागू किया है, उससे पूरे देश के मुस्लिम समाज संशय की स्थिति में हैं और झारखंड के मुस्लिम समाज भी उससे अछूता नहीं हैं। अब देश के साथ-साथ झारखंड में भी लोग आंदोलन करने के मूड में आ चुके हैं। ऐसे में झारखंड की हेमंत सरकार और गठबंधन कांग्रेसी नेतृत्व को यह स्पष्ट करना होगा कि वे वक्फ कानून को झारखंड में लागू करेंगे या नहीं लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि बहुत से गैर भाजपाई राज्यों की सरकारें साफ शब्दों में एलान कर चुकी हैं कि वे अपने राज्य में वक्फ कानून को लागू नहीं करेंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी साफ शब्दों में कह दिया है कि उनके राज्य में वक्फ (संशोधन) कानून लागू नहीं होगा और वह अल्पसंख्यकों की और उनकी संपत्ति की रक्षा करेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।