Ormanjhi Hosts Grand Weapon Display Competition with Local Participation ओरमांझी के कुच्चू और चापावार में लगा मेला, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsOrmanjhi Hosts Grand Weapon Display Competition with Local Participation

ओरमांझी के कुच्चू और चापावार में लगा मेला

सोमवार को ओरमांझी में अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुच्चू में चैती दुर्गा पूजा समिति और चापावार में नागवंशी डोल मेला समिति द्वारा प्रतियोगिता आयोजित की गई। महावीर मंडल की टीमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 7 April 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
ओरमांझी के कुच्चू और चापावार में लगा मेला

ओरमांझी, प्रतिनिधि। सोमवार को ओरमांझी में दो स्थानों पर अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित की गई। चैती दुर्गा पूजा समिति कुच्चू द्वारा बाजारटांड़ मैदान कुच्चू में झंडा मिलन सह अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीं चापावार में नागवंशी डोल मेला मेला समिति द्वारा डोल मेला और अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित की गई। यहां 31 महावीर मंडल के लोग शामिल हुए। प्रतियोगिता में ओरमांझी, कांके, रामगढ़ के पतरातू के महावीर मंडल की टीमें शामिल हुईं। कुच्चू में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद और पूर्व सांसद रामटहल चौधरी शामिल हुए। कुच्चू में महावीर मंडल कुल्ही की झांकी के साथ गांव की महिलाएं में जय श्रीराम का जयकारा लगाते हुए पहुंची। इससे पहले प्रतियोगिता में शामिल सभी महावीर मंडल के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अच्छी झांकी लानेवाले महावीर मंडल को विशेष पुरस्कार दिया गया। जबकि चपराकोचा में अच्छे टीम को पुरस्कार के रूप में नगद राशि दी गई। अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता और पूजा को सफल बनाने में अरविंद प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद, संजय कुमार, शशिभूषण कुमार, संदीप कुमार, अमित राज, कुलदीप साहू, संजय साहू, जयगोविंद साहू, सरिता देवी आदि शामिल हुए। जबकि चापावार में तुलसी खरवार, जिला परिषद सदस्य कमिश्नर मुंडा, हरिमोहन महतो, सुरेश प्रसाद साहू, जलेश्वर ठाकुर, मनिनाथ महतो, जगमोहन मुंडा, अर्जुन महतो, अलखनाथ महतो, लखन लाल मुंडा, लाल मोहन बेदिया आदि शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।