नामकुम में पिकअप वैन पर लदा आठ क्विंटल डोडा जब्त
नामकुम में पुलिस ने सरवल मैदान के पास एक पिकअप वैन से आठ क्विंटल डोडा जब्त किया। वैन का चालक भाग गया, जबकि पुलिस ने वैन को थाने ले जाकर जांच शुरू की। वैन का नंबर और इंजन नंबर फर्जी पाए गए हैं। इस...

नामकुम, संवाददाता थाना क्षेत्र की हहाप पंचायत के सरवल मैदान के पास आठ क्विंटल डोडा लदी पिकअप वैन (जेएचओ 6सी5276) जब्त कर ली। घटना गुरुवार देर रात की है। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सरवल के रास्ते कारोबारी पिकअप वैन से डोडा की तस्करी करने की फिराक में हैं। इसके बाद पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त करने लगी। रात साढ़े तीन बजे उन्हें वैन आती दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन चालक पिकअप वैन लेकर भागने लगा। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो चालक और खलासी सड़क पर वैन छोड़कर भाग निकले। पुलिस वैन जब्त कर थाना ले आई है। वैन में 30 बोरी डोडा लदा था। वहीं जांच करने पर वैन का नंबर फर्जी निकला। वैन में लगे इंजन और चेसिस नंबर भी फर्जी है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।