Police Seize Eight Quintals of Doda in Namkum Driver Fleeing नामकुम में पिकअप वैन पर लदा आठ क्विंटल डोडा जब्त, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPolice Seize Eight Quintals of Doda in Namkum Driver Fleeing

नामकुम में पिकअप वैन पर लदा आठ क्विंटल डोडा जब्त

नामकुम में पुलिस ने सरवल मैदान के पास एक पिकअप वैन से आठ क्विंटल डोडा जब्त किया। वैन का चालक भाग गया, जबकि पुलिस ने वैन को थाने ले जाकर जांच शुरू की। वैन का नंबर और इंजन नंबर फर्जी पाए गए हैं। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 11 April 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
नामकुम में पिकअप वैन पर लदा आठ क्विंटल डोडा जब्त

नामकुम, संवाददाता थाना क्षेत्र की हहाप पंचायत के सरवल मैदान के पास आठ क्विंटल डोडा लदी पिकअप वैन (जेएचओ 6सी5276) जब्त कर ली। घटना गुरुवार देर रात की है। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सरवल के रास्ते कारोबारी पिकअप वैन से डोडा की तस्करी करने की फिराक में हैं। इसके बाद पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त करने लगी। रात साढ़े तीन बजे उन्हें वैन आती दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन चालक पिकअप वैन लेकर भागने लगा। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो चालक और खलासी सड़क पर वैन छोड़कर भाग निकले। पुलिस वैन जब्त कर थाना ले आई है। वैन में 30 बोरी डोडा लदा था। वहीं जांच करने पर वैन का नंबर फर्जी निकला। वैन में लगे इंजन और चेसिस नंबर भी फर्जी है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।