Murder Mystery Young Man Found Dead with Signs of Strangulation in Ahirauli युवक की हत्या कर बाग में फेंका शव, सनसनी, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsMurder Mystery Young Man Found Dead with Signs of Strangulation in Ahirauli

युवक की हत्या कर बाग में फेंका शव, सनसनी

Ambedkar-nagar News - अहिरौली थाना क्षेत्र के चांदपुर महमूदपुर बाग में एक युवक का शव मिला है। युवक की गर्दन पर काला निशान होने से हत्या का संदेह है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक रामभवन का परिवार इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरFri, 11 April 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
युवक की हत्या कर बाग में फेंका शव, सनसनी

भीटी, संवाददाता। अहिरौली थाना क्षेत्र के चांदपुर महमूदपुर बाग में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिस प्रकार से युवक के गले पर काला निशान है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। इस बीच जानकारी होते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इससे पहले एएसपी विशाल पांडेय ने जहां घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया, तो वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी जांच के साथ ही जरूरी जानकारियां हासिल की। पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। शुक्रवार सुबह कुछ ग्रामीण चांदपुर महमूदपुर गांव के बाहर स्थित बाग की तरफ गए, तो वहां का दृश्य देखकर सन्न रह गए। एक युवक का शव वहां पड़ा हुआ था। कुछ ही देर में आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। उसकी पहचान रामभवन (40) पुत्र जवाहरलाल निवासी पिलखावां थाना अहिरौली के रूप में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक की गर्दन पर काला निशान था। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई। इस बीच जानकारी होते ही अहिरौली पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ सुनील पांडेय ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की कोई स्पष्ट जानकारी हो सकेगी। मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है। मामला संदिग्ध है। बताया जाता है कि गुरुवार देर शाम रामभवन अपने एक रिश्तेदार के साथ सब्जी लेने के लिए बाइक से निकला था। सब्जी लेकर जब वह वापस लौट रहा था, तो गांव के निकट उसे दो लोग मिले। इस पर उसने अपने रिश्तेदार को सब्जी देकर घर भेज दिया और खुद दोनों लोगों के साथ चला गया। जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता सताने लगी। काफी तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस बीच शुक्रवार सुबह बाग में उसका संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा मिला।

पत्नी व एक बेटे के साथ गांव में रहता था रामभवन:रामभवन के दो बेटे व दो बेटियां हैं। छोटा बेटा युवराज 12 वर्ष तो अपने पिता के साथ गांव में रहता है, जबकि महिमा 17 व मानसी 15 व बेटा विराट अहमदाबाद में अपने चाचा के साथ रहते हैं। मृतक रामभवन के पिता जवाहर और दो भाई त्रिभुवन व हरभवन लंबे समय से अहमदाबाद में रहते हैं। घटना के बाद तीनों घर के लिए रवाना हो गए हैं। जबकि बेटे को अभी तक कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर क्या हो गया है।

प्रेम सम्बंध में बाधक बनने की वजह से तो नहीं हुई हत्या:पुलिस के जानकार सूत्रों की मानें तो परिवार की एक महिला का सम्बंध गांव के ही एक युवक से काफी अरसे से चल रहा था। इस बात की जानकारी राम भवन को होने पर उसने युवक से मिलने पर आपत्ति जताते हुए कई बार डांट फटकार लगाई थी। बताया जाता है कि इस बात से क्षुब्ध महिला ने अपने प्रेमी को उकसाकर राम भवन को रास्ते से हटाने के लिए हत्या का प्लान बना लिया। फिलहाल मामले में तरह-तरह की चर्चा है।

एएसपी ने लिया जायजा:हादसे की जानकारी होते ही एएसपी पश्चिमी विशाल पांडेय शुक्रवार को घटनास्थल पहुंचे और जायजा लिया। इसके बाद उसके मृतक के आवास पहुंचे। वहां पत्नी के अलावा अन्य ग्रामीणों से भी जरूरी जानकारी हासिल की। इसके साथ ही मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। टीम ने जरूरी साक्ष्य एकत्र किए। एएसपी ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है। हत्या है या किसी अन्य कारण से मौत हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही जानकारी हो सकेगी। हालांकि सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।