Sugarcane Cultivation in Bakhtpur 90 Progress with 40 000 Acres Target 40 हजार एकड़ जमीन में बसंतकालीन गन्ने की खेती का लक्ष्य , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsSugarcane Cultivation in Bakhtpur 90 Progress with 40 000 Acres Target

40 हजार एकड़ जमीन में बसंतकालीन गन्ने की खेती का लक्ष्य

चीनी मिल के आरक्षित इलाके में नब्बे प्रतिशत तक हो चुकी गन्ने की खेती खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बसंत कालीन गन्ने की बुआई अंतिम चरण में चल रही है। इस वर्ष 40...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 11 April 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
40 हजार एकड़ जमीन में बसंतकालीन गन्ने की खेती का लक्ष्य

चीनी मिल के आरक्षित इलाके में नब्बे प्रतिशत तक हो चुकी गन्ने की खेती गन्ने की खेती में किसानों को सहयोग कर रहा है चीनी मिल प्रबंधन बैकुंठपुर। एक संवाददाता जिले के पूर्वांचल में गन्ने की खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बसंत कालीन गन्ने की बुआई अंतिम चरण में चल रही है। इस वर्ष 40 हजार एकड़ जमीन में गन्ने की खेती का लक्ष्य है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष एक हजार एकड़ अधिक जमीन में गन्ने की खेती का लक्ष्य है। सिधवलिया स्थित भारत चीनी मिल के आरक्षित एवं अनारक्षित क्षेत्र में पिछले वर्ष 39 हजार एकड़ जमीन में गन्ने की खेती की गई थी। इस वर्ष 40 हजार एकड़ जमीन में गन्ने की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। चीनी मिल के गन्ना विभाग के कार्यपालक उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि पांच हजार एकड़ जमीन में शरद कालीन गन्ने की बुआई की गई है। उन्होंने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप नई फसल की बुआई चल रही है। उन्होंने दावा किया कि शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। फसल पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया जा रहा है। ताकि गन्ने की फसल को बीमारियों के प्रकोप से बचाया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।