चौकीदार नियुक्ति परीक्षा 27 को, प्रशासन ने तैयारी पूरी की
रांची जिले में चौकीदारों के रिक्त पदों के लिए 27 अप्रैल को लिखित परीक्षा होगी। उपायुक्त ने सभी परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। परीक्षार्थियों को स्मार्ट डिवाइस लाने...

रांची, विशेष संवाददाता। रांची जिले में चौकीदारों के रिक्त पदों के लिए 27 अप्रैल को लिखित परीक्षा होगी। जिले के 15 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कदाचार रहित और शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए गुरुवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सभी केंद्र अधीक्षकों और दंडाधिकारियों पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा में परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की स्मार्ट डिवाइस जैसे- स्मार्ट घड़ी, मोबाइल, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, इयर पॉड आदि लेकर नहीं जा सकते। इसके लिए हर परीक्षार्थी की जांच की जाएगी। उपायुक्त ने केंद्र अधीक्षक और परीक्षा से जुड़े सभी पदाधिकारी- कर्मी को निर्गत किए गए पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लेकर आने को कहा गया है। परीक्षा के लिए जोनल सह फ्लाइंग स्क्वायड दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, फ्रिस्किंग कार्य हेतु दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।