Ranchi s Former DC Chhavi Ranjan and 8 Others Custody Extended in Land Fraud Case जमीन फर्जीवाड़े में छवि रंजन समेत नौ की हिरासत अवधि बढ़ी , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi s Former DC Chhavi Ranjan and 8 Others Custody Extended in Land Fraud Case

जमीन फर्जीवाड़े में छवि रंजन समेत नौ की हिरासत अवधि बढ़ी

रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन समेत नौ आरोपियों की हिरासत अवधि बढ़ा दी गई है। ये सभी सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की फर्जी खरीद-बिक्री और मनी लाउंड्रिंग से जुड़े मामले में आरोपी हैं। अगली पेशी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 25 April 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
जमीन फर्जीवाड़े में छवि रंजन समेत नौ की हिरासत अवधि बढ़ी

रांची। सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री कर उस अवैध कमाई की मनी लाउंड्रिंग करने से जुड़े मामले में आरोपी रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन समेत नौ आरोपियों की हिरासत अवधि बढ़ा दी गई है। इससे पूर्व मामले में जेल में बंद आरोपियों को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया। अगली पेशी की तारीख 8 मई निर्धारित की गई है। अदालत ने छवि रंजन, कोलकाता कारोबारी अमित अग्रवाल, बड़गाईं अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, सेना के कब्जे वाली जमीन का फर्जी रैयत प्रदीप बागची, जमीन दलाल बरियातू के मिल्लत कालोनी निवासी रिम्स का कर्मी अफसर अली उर्फ अफ्सू खान, डोरंडा के मनी टोला का निवासी इम्तियाज अहमद, बड़ागाईं निवासी मो. सद्दाम हुसैन, तल्हा खान एवं फैयाज अहमद की हिरासत अवधि बढ़ा दी है। वहीं एक आरोपी दिलीप घोष जमानत पर चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।