Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi Sanitation Workers Strike Against Pay Cuts Affecting Waste Management
जगन्नाथपुर एमटीएस के सफाईकर्मी हड़ताल पर
रांची में, स्वच्छता कॉर्पोरेशन की ओर से दैनिक मानदेय में कटौती के विरोध में सफाईकर्मियों ने हड़ताल की। इससे वार्ड 37 से 53 में सफाई व्यवस्था ठप हो गई और डोर-टू-डोर कूड़े का उठाव नहीं हो सका। इससे पहले...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 21 May 2025 10:06 PM

रांची, संवाददाता। नगर निगम की सफाई एजेंसी स्वच्छता कॉर्पोरेशन की ओर से अप्रैल में कई सफाईकर्मियों को दैनिक मानदेय में कटौती कर दिए जाने के विरोध में बुधवार को जगन्नाथपुर एमटीएस के सफाईकर्मी हड़ताल पर रहे। इससे वार्ड 37 से 53 तक सफाई व्यवस्था ठप रही। इन वार्ड क्षेत्र के इलाकों में डोर-टू-डोर कूड़े का उठाव ठप रहा। इससे पहले मंगलवार को हरमू स्थित मिनी ट्रांसफर स्टेशन (एमटीएस) के सफाईकर्मी हड़ताल पर थे। हालांकि, बुधवार को हरमू एमटीएस से सफाईकर्मी वाहन लेकर कूड़ा उठाव के लिए निकले थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।