Ranchi University Holds Mourning Assembly for Terror Attack Victims पहलगाम में मारे गए लोगों को आरयू में दी श्रद्धांजलि, मार्च भी निकाला, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi University Holds Mourning Assembly for Terror Attack Victims

पहलगाम में मारे गए लोगों को आरयू में दी श्रद्धांजलि, मार्च भी निकाला

रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए शोकसभा आयोजित की। कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 25 April 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में मारे गए लोगों को आरयू में दी श्रद्धांजलि, मार्च भी निकाला

रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय (आरयू) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने शुक्रवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मिक शांति के लिए शोकसभा का आयोजन किया गया। कुलपति ने कहा कि पहलगाम की घटना की जितनी भी भर्त्सना हो कम है। कहा कि आरयू पीड़ित परिवारों के साथ है। शोक सभा में दिवंगत आत्माओं के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद बेसिक बिल्डिंग परिसर से आतंकी हमले के विरुद्ध श्रद्धांजलि मार्च निकाला गया। इसमें कुलपति के साथ विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षक व विद्यार्थी शामिल हुए। मार्च डीएसपीएमयू, केंद्रीय पुस्तकालय, राजकीय अतिथि शाला, नीलांबर-पीतांबर पार्क, आईएलएस, हातमा बस्ती होते हुए पुनः बेसिक साइंस भवन पहुंचा।

कार्यक्रम में वित्त परामर्शी अजय कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश साहू, डीन मानविकी डॉ अर्चना दुबे, प्रॉक्टर डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, रजिस्ट्रार डॉ गुरुचरण साहू, डिप्टी रजिस्ट्रार-1 डॉ प्रीतम कुमार, सीसीडीसी डॉ पीके झा, छिन्टी रजिस्ट्रार-2 अजय लकड़ा, डॉ बीआर झा, डॉ बीके सिन्हा सहित अन्य शिक्षकगण शामिल थे। संचालन एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।