Ratu Theft Surge Daylight Burglary Alarm Raises Concerns रातू में बंद घर से 40 हजार नकद सहित 50 हजार के जेवरात की चोरी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRatu Theft Surge Daylight Burglary Alarm Raises Concerns

रातू में बंद घर से 40 हजार नकद सहित 50 हजार के जेवरात की चोरी

रातू थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। मंगलवार को सुजीत लकड़ा के घर से चोरों ने 40 हजार रुपये नकद और 50 हजार रुपये के जेवरात चुरा लिए। परिवार के सदस्य शादी समारोह में गए थे, जिसका फायदा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 15 April 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
रातू में बंद घर से 40 हजार नकद सहित 50 हजार के जेवरात की चोरी

रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में चोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है। पहले रात में चोरी होती थी अब दिनदहाड़े चोरी हो रही है। मंगलवार की शाम पांच बजे आमटांड़ निवासी सुजीत लकड़ा के घर में अलमीरा तोड़कर चोरों ने 40 हजार रुपये नकद, 50 हजार रुपये के जेवरात, कान का झुमका और मंगलसूत्र चुरा लिया। इस संबंध में सुजीत की पत्नी कल्याणी उरांव ने बताया कि मैं पड़ोस में शादी समारोह में गई थी। जबकि पति सुजीत बेटा दिव्य प्रकाश के साथ काठीटांड़ कुछ जरूरी सामान खरीदने गए थे। एक बेटी दीपा है जो ऑफिस डोरंडा गई थी। जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने पीछे के दरवाजे से घुसकर अलमीरा तोड़कर जितना सामान चुरा सके लेकर भाग गए। दीपा उरांव ने बताया कि पिताजी और भाई के आने की आहट मिलते ही चोर पीछे की चहारदीवारी फांदकर भाग निकला। इस संबंध में रातू थाना में सूचना दे दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही रातू पुलिस घर में पहुंचकर सीसीटीवी की जांच कर रही थी।

अब घर से बाहर जाना चोरों को आमंत्रण देना

रातू में दिनदहाड़े चोरी की घटना में वृद्धि हुई है। स्थानीय लोग कहते हैं कि अब घर में ताला बंदकर जाना भी चोरों को आमंत्रण देना है। सुनील उरांव ने कहा कि शादी-विवाह का मौसम है घर में ज्यादा लोग रहते नहीं है। ऐसे में मजबूरीवश घर में ताला लगाकर जाना पड़ता है। राजकुमार गुप्ता ने कहा कि चोरों को रातू में पूरी छूट मिली है कि चोरी करो पुलिस नहीं पकड़ेगी। कई घरों में चोरी की सूचना भी अब रातू थाना को नहीं दी जा रही। भुक्तभोगी परिवार ने कहा कि रातू पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है इसलिए प्राथमिकी दर्ज कराने से कोई फायदा नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।