विकास कार्यों में गति और पारदर्शिता लाएं कर्मी : डॉ शिशिर सिंह
डॉ. शिशिर कुमार सिंह द्वारा पंचायत राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुदान राशि के व्यय, बायोमीट्रिक उपस्थिति, डिजिटल पंचायत भवन, और विकास कार्यों पर चर्चा की गई। उन्होंने...

खूंटी, प्रतिनिधि। जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह द्वारा सोमवार को पंचायत राज विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत एवं बिंदुवार समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत पंचायतों को प्राप्त अनुदान राशि के व्यय, पंचायत सचिवालयों में बायोमीट्रिक उपस्थिति, डिजिटल पंचायत भवन, बुनियादी सुविधाएं, कनीय अभियंताओं की कार्य प्रगति, पंचायत सहायकों को कक्ष आवंटन और पंचायत सहायता केंद्रों की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कई पंचायत सचिवालयों में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का कार्य अधूरा है। डॉ सिंह ने कनीय अभियंताओं के कार्यों की समीक्षा कर उनके दायित्व स्पष्ट करते हुए विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।
साथ ही पंचायत सहायकों के लिए आवंटित कक्षों को शीघ्र उपलब्ध कराने और पंचायत सहायता केंद्रों को जल्द शुरू करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर ग्रामीणों को बेहतर सेवा देने के लिए पंचायत ज्ञान केंद्रों की स्थापना और संचालन पर तेजी से कार्य हो। बैठक में डॉ सिंह ने सभी अधिकारियों को योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन और ग्राम पंचायत विकास योजना की एंट्री अद्यतन करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी योजनाओं की सतत मॉनिटरिंग करने को कहा, ताकि विकास कार्यों का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीणों तक पहुंचे। इस समीक्षा बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, कनीय अभियंता, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।