Review Meeting on Water Supply and Sanitation Progress in Khunti खराब पड़े जलमीनार और चापाकल की अविलंब मरम्मत कराएं: डीसी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsReview Meeting on Water Supply and Sanitation Progress in Khunti

खराब पड़े जलमीनार और चापाकल की अविलंब मरम्मत कराएं: डीसी

खूंटी में बुधवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए जलमीनार और चापाकल की मरम्मत के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 21 May 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
खराब पड़े जलमीनार और चापाकल की अविलंब मरम्मत कराएं: डीसी

खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल अंतर्गत जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन की अबतक की प्रगति की समीक्षा उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में की गई। समीक्षा के क्रम में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिले में पेयजल की समस्या ना हो, इसके लिए जिले में खराब पड़े जलमीनार और चापाकल की अविलंब मरम्मत कराने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को पेयजल की समस्या न हो। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जल जीवन मिशन, हर घर जल योजना समेत अन्य संचालित योजनाओं को तय समय-सीमा में पूर्ण करना सूनिश्चित करने का निर्देश दिए।

इस अवसर पर उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता समेत एई एवं जेई को पूरी तरह से सक्रिय होकर कार्य करने का निर्देश दिए। वैसे संवेदक जो कार्यों को गुणवत्तापूर्ण नहीं कर रहे उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के भी निर्देश उपायुक्त ने दिए। बैठक में डीडीसी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी जिला समन्वयक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, समेत अन्य सम्बंधित उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।