Truck Accident in Namkum Brake Failure Injures Four Including Fruit Vendors नामकुम में सीमेंट लदे ट्रक ने दो ठेला और एक ई-रिक्शा और चार लोगों को चपेट में लिया, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTruck Accident in Namkum Brake Failure Injures Four Including Fruit Vendors

नामकुम में सीमेंट लदे ट्रक ने दो ठेला और एक ई-रिक्शा और चार लोगों को चपेट में लिया

नामकुम बाजार के पास एक ट्रक का ब्रेक फेल होने से चार लोग घायल हो गए। घायलों में फल विक्रेता शिवचंद गुप्ता और अन्य सड़क पर चलने वाले लोग शामिल हैं। सभी को सेना अस्पताल नामकुम में भर्ती कराया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 29 March 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
नामकुम में सीमेंट लदे ट्रक ने दो ठेला और एक ई-रिक्शा और चार लोगों को चपेट में लिया

नामकुम, संवाददाता। रांची-टाटा रोड पर नामकुम बाजार के पास ब्रेक फेल होने से एक ट्रक (जेएच19ए 1161) ने दो ठेला और एक ई-रिक्शा सहित चार लोगों को चपेट में ले लिया। सभी घायलों को सेना अस्पताल नामकुम ले जाया गया। घायलों में फल विक्रेता शिवचंद गुप्ता, दसई साव सहित सड़क पर जा रहे एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। इनमें दो हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना शनिवार की दोपहर 12:30 बजे की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर में नामकुम की ओर से सीमेंट लेकर आ रहा ट्रक अचानक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने से दाएं मुड़ गया और फल बेच रहे दो ठेला विक्रेता को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान फल विक्रेता का फल लदा ई-रिक्शा भी ट्रक की चपेट में आ गया और सड़क के किनारे चल रहे दो अन्य लोग भी ट्रक की चपेट में आ गए। घटना को देखकर सभी लोग दौड़ पड़े और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं ट्रक चालक को पकड़ लिया तब तक मौके पर पुलिस पहुंचकर ट्रक सहित चालक को अपने कब्जे में ले लिया। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि ट्रक चालक ने बताया कि वह रेलवे रैक प्वाइंट से सीमेंट लोडकर सिदरौल गोदाम जा रहा था अचानक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था, जिससे सामने चौक पर लोगों की भीड़ देखकर ट्रक को दाएं मोड़ दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।