महिला की शव की हुई शिनाख्त, पति ने जताई हत्या की आशंका
साहिबगंज में राजमहल थाना क्षेत्र के जसकुटी गांव के पास एक विवाहिता ऋतु देवी का शव मिला है। पति नित्यानंद ने शव की पहचान की, जबकि उसे 16 दिन पहले लापता बताया गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को...

साहिबगंज। राजमहल थाना क्षेत्र के जसकुटी गांव के पास झाड़ी से बरामद विवाहिता के शव की शिनाख्त बुधवार को कर ली गई है। मृतका के पति नित्यानंद कर्मकार ने शव की शिनाख्त कर ली है। पुलिस के मुताबिक कई दिन बीत जाने से शव की हालत काफी खराब हो चुकी है। सिर्फ कंकाल बचा है। मृतका के पति ने चप्पल, बैग, घड़ी व पासबुक से शव की पहचान की है। मृतका मंगलहाट के मलहाईटोला के नित्यानंद की पत्नी ऋतु देवी (28) है। महिला के पति नित्यानंद ने उसकी पत्नी को अगवा कर हत्या करने की आशंका जतायी है। पति ने बताया कि उसकी पत्नी सात अप्रैल 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे बैंक जाने की बात कहकर घर से निकली थी। शाम तक घर नहीं लौटने पर काफी खोजबीन की , लेकिन कुछ पता नहीं चल सका । इसे लेकर संबंधित थाना में आवेदन देकर पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई थी। इधर,लापता होने के 16 दिन बाद विवाहिता का शव मिला है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
समय पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
महिला के लापता होने उसका पति नित्यानंद कर्मकार ने संबंधित थाना में आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाई थी। मृतका के पति नित्यानंद का आरोप है कि संबधित थाना पुलिस समय पर कोई कार्रवाई नहीं की । अगर समय पर पुलिस कार्रवाई की होती हो शायद आज उसकी पत्नी जिंदा होती।
दुमका मेडिकल कॉलेज भेजा गया शव
सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड की टीम महिला ऋतु देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। डॉक्टर के अनुसार शव कई दिनों का पुराना हो जाने से डिकम्पोज हो चुका है। यहां डिकम्पोज शव के पोस्टमार्टम करने की व्यवस्था नहीं रहने के चलते दुमका भेजा गया है। मेडिकल बोर्ड में डॉ. केशव कृष्णा, डॉ. ऋतु राज व डॉ. पूनम कुमारी थी।
महिला के शव की शिनाख्त हो गई है। इस मामले में पहले ही राजमहल थाना में मिसिंग का केस दर्ज हुआ है। शव मिलने के बाद अब उसे हत्या में परिवर्तित कर जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस को शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
विमलेश कुमार त्रिपाठी
प्रभारी एसडीपीओ
राजमहल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।