खनन कार्यालय परिसर में नये मंदिर में हनुमान प्रतिमा की हुई प्राण प्रतिष्ठा
साहिबगंज में खनन कार्यालय प्रांगण में हनुमान मंदिर में बजरंगबली प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ। जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू और मुख्य पुरोहित जय कुमार दूबे ने धार्मिक अनुष्ठान किया।...

साहिबगंज। जिला खनन कार्यालय प्रांगण में हनुमान मंदिर में गुरूवार को बजरंगबली प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा पर कई अनुष्ठान आयोजित हुआ। मौके पर बतौर यजमान जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू मौजूद थे। वही मुख्य पुरोहित जय कुमार दूबे के नेतृत्व में समस्त धार्मिक अनुष्ठान कराया गया। इसमें पुरोहित देव कुमार दुबे, दीपक ओझा, मसूदन पांडे, अशोक ओझा, विश्वास पांडे, मंदिर के पुरोहित अशोक कुमार ओझा आदि ने सहयोग किया। इससे पहले बजरंगबली प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया गया था। पुरोहितों ने इसके पश्चात मंदिर परिसर में बजरंग बली की प्रतिमा का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापन किया गया। मौके पर 24 प्रहर का अष्टयाम संकीर्त्तन भी कराया गया। ज्ञात हो की यहां पर हनुमान मंदिर का नवनिर्माण विभागीय पदाधिकारी, कर्मचारी व खनन लेसी के सहयोग से कराया गया है। खनन कार्यालय आने वालों की श्रद्धा का केन्द्र है यहां का हनुमान मंदिर। इसमें हनुमान प्रतिमा का विधिवत स्थापना के बाद इसकी पूजा अर्चना आसपास स्थित अन्य सरकारी विभागीय कार्यालय के पदाधिकारी-कर्मचारी पूर्व से ही करते रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के बाद भंडारा आदि कराया गया। मंदिर में कलाकार की ओर से हनुमान, राम-सीता, माता शबरी आदि की आकर्षक चित्रकारी की गई है। मौके पर चन्देश्वर प्रसाद सिन्हा, चतुरानंद पांडेय सहित कई लेसी व कार्यालय कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।