सरकारी स्कूलों के 195049 विद्यार्थियो को मिलेगा बैग
साहिबगंज जिले के सरकारी स्कूलों के 195049 विद्यार्थियों को स्कूल बैग उपलब्ध कराए जा रहे हैं। झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत मंगलवार से बैग का वितरण शुरू हुआ है। बैग की तीन श्रेणियाँ हैं: कक्षा 01 से...

साहिबगंज। जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को स्कूल बैग मिलेगा। इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से बैग जिला का उपलब्ध करा दिया गया है। जिला में कक्षा एक से आठ तक के कुल 195049 विद्यार्थियों में स्कूल बैग बांटने का लक्ष्य है। संबंधित विद्यार्थियों के बीच बैग का वितरण मंगलवार से शुरू हो गया है। दरअसल, सरकारी स्कूलों के बच्चों को स्कूल आने जाने के दौरान किताब, कॉपी आदि लाने ले जाने में होने वाली परेशानी को देखते उन्हें स्कूल बैग उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले अधिकांश बच्चे स्कूल बैग आदि खरीदने में सक्षम नहीं होते हैं। इसे देखते हुए शिक्षा परियोजना बच्चों को अपने स्तर से बैग दे रही है। जिला के सभी प्रखंडों के सरकारी स्कूलों के कक्षा 01 से 08 तक के विद्यार्थियों में स्कूल बैग वितरित किये जायेंगे। बैग तीन कैटेगरी की आई है। कैटेगरी वन कक्षा 01 से 02 के लिए, कैटेगरी टू कक्षा 03 से 05 एवं कैटेगरी थ्री का बैग कक्षा 06 से 08 तक के विद्यार्थियों के बीच बांटा जायेगा। जिला को प्रखंड वार व कक्षावार विद्यार्थियों की संख्या के अनुरूप बैग दिया गया है।
स्कूल बैग प्रखंड वार स्थिति:
बरहरवा 34591
बरहेट 22107
बोरियो 16505
मंडरो 12209
पतना 13362
राजमहल 29018
साहिबगंज 17712
तालझारी 11974
उधवा 37571
जिला से सभी स्कूलों को उनके यहां के विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार स्कूल बैग उपलब्ध करा दिया गया है। इसका वितरण भी आज से शुरू कराया गया है। सभी प्रखंडों को 28 तारीख तक इसका वितरण करने की हिदायत दी गई है।
कुमार हर्ष, डीएसई साहिबगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।