सरना धर्मकोड की मांग पर 27 को झामुमो का धरना-प्रदर्शन
झामुमो की नगर अध्यक्ष मो आजाद शेख की अध्यक्षता में राजमहल व उधवा प्रखंड की बैठक हुई। विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ ने बताया कि 27 मई को जिला मुख्यालय पर सरना धर्म कोड के लिए धरना-प्रदर्शन होगा, जिसमें...

राजमहल, प्रतिनिधि। झामुमो नगर, राजमहल व उधवा प्रखंड की संयुक्त बैठक नगर अध्यक्ष मो आजाद शेख के नेतृत्व में शहर के निरीक्षण भवन में शनिवार को हुआ। मौके पर राजमहल विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू मुख्य रूप से मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आगामी 27 मई को जिला मुख्यालय में झामुमो की ओर से सरना धर्म कोड / आदिवासी धर्मकोड को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए राजमहल नगर, राजमहल ग्रामीण व उधवा प्रखंड से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन में शामिल होंगे। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारी को कहा कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को ले जाने को लेकर तैयारी में जुट जाए ।
मौके पर सभी प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड सचिव शादी अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर अपने-अपने सुझाव कार्यकर्ताओं को दिये। । मौके पर राजमहल प्रखंड अध्यक्ष जियाउल हक रहमान, उधवा प्रखंड अध्यक्ष अयुब अली, अब्दुल बारीक शेख,अब्दुल कादिर, केताबुद्दीन शेख, दुर्गा मंडल, विकास यादव, मुर्शीद रजा, विश्वजीत मंडल, बच्चू मंडल, हेना शेख, स्मिथ चौरसिया, वासुदेव मंडल, राजीव वर्मन, आशीष मंडल ,बबलू मुर्मू,मैसर अली, बबलू शेख, सुमित साहा,समायुन कवीर, गौतम साहा, सद्दाम शेख,मकशुद अंसारी आदि मौजूद थे। फोटो 103, बैठक को संबोधित करते विधायक प्रतिनिधि मारूफ। धरना प्रदर्शन को लेकर झामुमो की बैठक आज पतना। प्रखंड के दामिन डाक बंगाल (पतना) में झामुमो की बैठक रविवार को पूर्वाह्न 10 बजे होगी। बैठक में जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर में धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। झामुमो के प्रखंड सचिव मो शाहबाज ने बताया कि 27 मई को समाहरणालय में सरना धर्म कोड की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसको लेकर प्रखंड में तैयारी चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।