Jharkhand Plus Two Teacher Union Holds Virtual Meeting to Protest Against State Cabinet Decisions माध्यमिक आचार्य संवर्ग के नये निर्णय का विरोध, आंदोलन की चेतावनी, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsJharkhand Plus Two Teacher Union Holds Virtual Meeting to Protest Against State Cabinet Decisions

माध्यमिक आचार्य संवर्ग के नये निर्णय का विरोध, आंदोलन की चेतावनी

साहिबगंज में झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ की वर्चूवल बैठक हुई, जिसमें माध्यमिक आचार्य संवर्ग से संबंधित राज्य कैबिनेट के निर्णय का कड़ा विरोध किया गया। संघ ने शिक्षकों के प्रति विभागीय उपेक्षा के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 12 April 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
माध्यमिक आचार्य संवर्ग के नये निर्णय का विरोध, आंदोलन की चेतावनी

साहिबगंज। झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ की वर्चूवल बैठक प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ठाकुर की अध्यक्षता और प्रांतीय संरक्षक सुनील कुमार के संचालन में शुक्रवार को हुई। बैठक में राज्य कैबिनेट से पारित माध्यमिक आचार्य संवर्ग से संबंधित निर्णय पर कड़ा विरोध जताया गया। बैठक में प्लस टू शिक्षकों के प्रति विभागीय उपेक्षा और अन्याय के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने पर भी निर्णय लिया गया। संघ ने माध्यमिक आचार्य संवर्ग के निर्णय को तत्काल रद्द कर शिक्षकों का ग्रेड-पे पूर्ववत रखने, प्लस टू विद्यालयों में प्राचार्य पद का सृजन कर शीघ्र नियुक्ति करने, प्लस टू शिक्षकों को 12 साल की सेवा के उपरांत देय वरीय वेतनमान का भुगतान करने तथा प्लस टू शिक्षकों को राज्य शिक्षा सेवा संवर्ग में सीमित भर्ती के जरिए प्रोन्नति देने की मांग पर प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में संघ के प्रांतीय संयुक्त सचिव डॉ. मनोज कुमार यादव के अलावा संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सहित सभी जिलाध्यक्ष, सचिव एवं जिला कार्यकारणी सदस्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।