झारखंड आफिसर्स टीचर एंड एम्पलाइज फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन
साहिबगंज में झारखंड आफिसर्स टीचर एंड एम्पलाइज फेडरेशन ने ध्यानाकर्षण रैली आयोजित की। जिलाध्यक्ष दीपक कुमार पासवान ने शिक्षकों के लिए एमएसीपी लाभ, सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष करने और शिशु शिक्षण भत्ता...

साहिबगंज। झारखंड आफिसर्स टीचर एंड एम्पलाइज फेडरेशन की ओर से शनिवार को साहिबगंज प्रखंड में ध्यानाकर्षण रैली सह ज्ञापन कार्यक्रम किया गया। नेतृत्व जिलाध्यक्ष दीपक कुमार पासवान ने किया। ज्ञापन में झारोटेफ की तीन प्रमुख मांगे प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देने, सेवानिवृत्ति की उम्र 62 साल करने और राज्य सरकार के कर्मचारियों को केन्द्रीय कर्मियों की तर्ज पर शिशु शिक्षण भत्ता देने आदि मांग शामिल है। जिला सचिव सोनेलाल मंडल ने कहा यदि सरकार ने जल्द ही कर्मचारियों की मांगों को नहीं मानती है तो राज्य भर में बड़ा आंदोलन किया जायेगा। कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुष्मिता सोरेन व सचिव प्रमोदिनी सोरेन, उपाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार साह व विनय कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी हर्षित अंजालिका मूर्मू थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।