पत्थर से कुचकर बालक की हत्या मामले में दो से पूछताछ
पतना के रांगा थाना क्षेत्र में नाटवा सोरेन के पुत्र रासका सोरेन की हत्या की जांच तेज कर दी गई है। रविवार को बच्चे का शव मिला, जिसे पत्थर से कुचकर मारा गया था। पुलिस ने दो संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर...

पतना । रांगा थाना के कुसुमपोखर (खोखरोटोला) निवासी नाटवा सोरेन उर्फ प्रेम के पुत्र रासका सोरेन उर्फ गुडित की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दिया है। इस मामले में परिजनों के शक पर एक संदिग्ध से दो लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। रविवार की शाम को बालक का शव शहरी बहियार से बरामद किया गया था। पत्थर से कुचकर बालक की हत्या की गई थी। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना रविवार की दोपहर करीब 12-1 बजे का है। चिलचिलाती धूप में बहियार पुरा सुनसान था। रासका अपना गुलेल लेकर शहरी बड़ा पोखर की ओर गया था।
इसी क्रम में सुनसान जगह पाकर पत्थर से कुचकर किसी ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इधर रविवार की शाम को किसी के नजर बच्चे के शव पर पड़ते ही पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बरहड़वा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल व रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर राजमहल अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस हत्या मामले में विभिन्न एंगल से जोड़कर छानबीन शुरू कर दी है। इसबीच एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने जल्द ही हत्या का खुलासा करने का दावा किया है। इस मामले में दो लोगों से पूछताछ की जा रही है। बालक के मोबाइल की भी तलाश की जा रही है। गायब है बालक का मोबाइल पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बालक के पास एक मोबाइल था। हत्या के बाद उसका मोबाइल भी गायब है। बालक मोबाइल का इस्तेमाल यूट्यूब देखने के लिए करता था। पुलिस को अंदेशा है कि इस हत्या का तार मोबाइल से भी जुड़ा हो सकता है। इस मामले में पुलिस गहराई से छानबीन कर रही है। दादाजी के श्राद्ध से पोते की हत्या मृतक के दादाजी रासका सोरेन का श्राद्ध मंगलवार को है। इसे लेकर घर में तैयारी चल रही थी। इधर रविवार को अचानक बेटा की हत्या सुनकर परिजन समेत पूरे गांव में मातम पसर गया। ग्रामीणों ने मासूम बच्चा को पत्थर से कुचकर हत्या करने वाले आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने का मांग की है। घटना को लेकर गांव में भी हुई बैठक घटना को लेकर ग्राम प्रधान सुशीला की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। इधर मृतक के परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर रहने पर सभी सहयोग करने का निर्णय लिया है। इधर गांव में एक घर शादी है । सोमवार को भोज व चुमन भी होना था। घटना को सुनकर पूरे गांव के लोग सदमे में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।