One-Day Religious Gathering Concludes in Barhet Phoolbhanga फुलभंगा में एक दिवसीय जलसा का समापन, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsOne-Day Religious Gathering Concludes in Barhet Phoolbhanga

फुलभंगा में एक दिवसीय जलसा का समापन

बरहेट फूलभंगा में एक दिवसीय जलसा का समापन हुआ, जिसमें विभिन्न जगहों से आए उलेमाओं ने तकरीर पेश की। जलसा के दौरान जामा मस्जिद के निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा किया गया। सांसद प्रतिनिधि संजीव सामु हेंब्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजThu, 10 April 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
फुलभंगा में एक दिवसीय जलसा का समापन

बरहेट फूलभंगा में एक दिवसीय जलसा का समापन हो गया। जलसा का बुधवार की शाम शुरू हुआ और गुरूवार की सुबह 4 बजे तक चला। जलसा में सूबे के विभिन्न जगह से आए उलेमाओं ने अपनी तकरीर पेश की। जलसा के दौरान जामा मस्जिद के निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा किया गया। मौके पर राजमहल सांसद प्रतिनिधि संजीव सामु हेंब्रम, प्रखंड प्रमुख बर्नार्ड मरांडी, झामुमो प्रखंड सचिव मुजीबुर रहमान, जिप सदस्य जेठा मुर्मू, उप प्रमुख रूपक साह, जलसा के सरपरस्त सह झामुमो के वरिष्ठ नेता प्रो. नजरूल इस्लाम सहित अन्य लोग मौजूद थे। संजीव सामु हेंब्रम ने उपस्थित लोगों से संबोधित करते हुए कहा कि जलसा में धर्म गुरू से मिलने वाला उपदेश हमारे जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग दर्शक का माध्यम है जिसको स्वीकार कर बेहतर जीवन जीने की आवश्यकता है। मौलाना इमामुल इस्लाम ने तकरीर में कहा कि ये दुनिया चंद दिनों के लिए है, ईश्वर द्वारा किए गए प्रदान जीवन में यथासंभव तैयारी कर लेना चाहिए। मौके पर जलसा के अध्यक्ष मोइनुल हक, निसार अहमद, रियाज अंसारी, जब्बार अंसारी, मुस्तफा अंसारी सहित अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।