मंडरो बाजार में दूसरे दिन भी पुलिस रही मुस्तैद
मंडरो बाजार में बीते गुरुवार को दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था। हालांकि, समय पर पुलिस ने मामले को सुलझा लिया। फिर भी, शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल को तैनात...

मंडरो। मिर्जाचौकी थाना एवं गोड्डा जिला के ठाकुर गंगटी थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित मंडरो बाजार में बीते गुरुवार को दो पक्षों के बीच उठा आपसी विवाद समय रहते सुलझने के बाद भी पुलिस एहतियात बरत रही है। शुक्रवार को भी मंडरो बाजार में प्रर्याप्त संख्या में पुलिस बल को वहां तैनात किया गया है। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को देखते मंडरो बाजार में मिर्जाचौकी थाना के प्रभारी थाना प्रभारी पवन कुमार यादव, सब इन्स्पेक्टर आफताब अंसारी व गोड्डा जिला के ठाकुर गंगटी थाना की पुलिस मंडरो बाजार, तेतरिया, भगैया सहित आस-पास के क्षेत्रो में लगातार गश्त करती रही। पुलिस पुरी तरह अलर्ट मोड में है। ज्ञात हो की गुरुवार को मिर्जाचौकी के एक टोटो चालक के साथ मंडरो बाजार के चौक पर दुसरे पक्ष के कुछ लोगों ने मार-पीट किया था जिसके बाद मामला बिगड़ गया था। हालांकि समय रहते दोनों पक्षों के बीच आपसी सुलह करा कर पुलिस ने मामला सुलझा दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।