गर्मी का असर, स्थानीय मंडी में कम नहीं हो रहे सब्जी के भावं हो रहा है। और अधिक गर्मी पड़ने के बाद परवल का फसल अधिक उत्पादन देगा तो भाव गिरेगा।
साहिबगंज की स्थानीय मंडी में गर्मी के कारण अधिकांश सब्जियों के भाव 40 रुपये से ऊपर पहुँच गए हैं। तापमान में वृद्धि से हरी सब्जियों की आवक कम हो गई है। परवल, करैला, और टमाटर जैसी सब्जियों के भाव स्थिर...

साहिबगंज। गर्मी का असर है कि स्थानीय मंडी में एक-दो को छोड़ अधिकांश सब्जियों के भाव 40 से उपर है। इस वजह से हरी सब्जी अब लोगों के किचन से दूर हो रहा है। दअसल,साहिबगंज व आसपास के इलाके में गर्मी का प्रकोप बीते तीन-चार दिनों में बढ़ता जा रहा है। रात व दिन के तापमान में इजाफा हुआ है। दिन चढ़ने के साथ ही सूर्य की तपिश बढ़ जाती है। दिन में तापमान करीब 37 डिग्री के करीब पहुंच गया है। गर्मी बढ़ने का सबसे अधिक प्रभाव सब्जी की फसल पर पड़ा है। इस कारण गर्मी के बढ़ने के साथ कुछ हरी सब्जियों के भाव तेज हो गये हैं। अभी के समय फुलगोभी, धनिया पत्ती, बीन्स, मूली, सिमला मिर्च, हरी मिर्च, भिंडी आदि की आवक लोकल स्तर पर कम हो गई है। हालांकि शहर के सटे दियारा क्षेत्र में गर्मी के मौसम की सब्जियों की फसल काफी लगी है। मसलन, परवल, करैला, नेनुवा, कद्दू, टमाटर,खीरा, तरबूज, खरबूजा,ककड़ी, बैंगन आदि स्थानीय मंडी में खूब आ रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों अधिकांश सब्जियों के भाव यहां कम नहीं हो रहे हैं। स्थानीय मंडी में करीब एक माह से लोकल परवल का भाव स्थिर है। उधर, लोकल टमाटर पानी के भाव में मिल रहा है तो करैला, कद्दू, नेनुवा आदि के भाव भी बहुत कम हैं। शहर के निकटवर्ती दियारा से रोजाना काफी मात्रा में परवल आता है। इसके बाद भी इसका भाव 50-60 रुपए प्रति किलो से कम नहीं हो रहा है। अभी शादी-विवाह आदि का सीजन भी शुरू नहीं हुआ है। इसके बाद भी कुछ सब्जियों के भाव तेज रहने से विवाह का सीजन शुरू होने पर इसके भाव बढ़ेंगे। अभी के समय अधिकतर हर सब्जी लोकल स्तर पर उत्पादित ही मंडी में मिल रहे हैं। दूसरे राज्य आदि से सिर्फ अभी के समय में आलू-प्याज ही मंगाया जाता है। आलू का भाव भी बढ़ने लगा है तो प्याज का भाव सामान्य पर है। लहसून भी स्थानीय उत्पादित ही बिक रहा है और भाव काफी कम है।
सब्जी का रेट प्रति किलो में:
आलू 12-14 रुपए
प्याज 18-20 रुपए
परवल 50-60 रुपए
करैला 40-50 रुपए
खीरा 20-25 रुपए
लहसुन 60-80 रुपए
टमाटर 05-10 रुपए
भिंडी 60-70 रुपए
नेनुवा 20-25रुपए
लोकल परवल, करैला, तरबूज, खरबूजा आदि तो रोजाना स्थानीय मंडी में बहुत अधिक आता है। लेकिन उसमें से अधिकांश दुसरे राज्य व शहरों को बड़े व्यापारी भेज रहे हैं। इस कारण परवल आदि का भाव कम नहीं हो रहा है। और अधिक गर्मी पड़ने के बाद परवल का फसल अधिक उत्पादन देगा तो भाव गिरेगा।
रघु मंडल, सब्जी विक्रेता
आलू, प्याज के अलावा धनिया पत्ती, हरा मिर्च, सिमला मिर्च, गाजर, मूली दूसरे राज्यों से आने लगा है। इसके भाव गर्मी बढ़ने के बाद से तेज होने लगा है। आगे और अधिक भाव हो सकता है। हलांकि कुछ लोकल सब्जी आगे कुछ सस्ती हो जायेगी।
बल्लू,आलू-प्याज विक्रेता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।