Teachers Need Assessment TNA Program Conducted for Continuous Development of Educators in Sahibganj टीएनए का डीईओ ने किया निरीक्षण, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsTeachers Need Assessment TNA Program Conducted for Continuous Development of Educators in Sahibganj

टीएनए का डीईओ ने किया निरीक्षण

साहिबगंज में 24 से 28 अप्रैल तक 'टीचर्स नीड असेसमेंट' का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कक्षा 1 से 12 तक के 3219 शिक्षकों के लिए टीएनए अनिवार्य है। स्थानीय मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में 72...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजFri, 25 April 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
टीएनए का डीईओ ने किया निरीक्षण

साहिबगंज। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने शिक्षकों के सतत क्षमता विकास को लेकर 24 से 28 अप्रैल तक ‘टीचर्स नीड असेसमेंट यानी टीएनए का आयोजन किया है। इसका आयोजन सभी प्रखंडों के चयनित स्कूलों में चल रहा है। स्थानीय पोखरिया स्थित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में सदर प्रखंड के स्कूलों के शिक्षकों का टीएनए हो रहा है। शुक्रवार को दुसरे दिन टीएनए में विभिन्न स्कूलों के 72 शिक्षिका - शिक्षकों ने इसमें हिस्सा लिया। टीएनए का निरीक्षण दूसरे दिन डीईओ डा. दुर्गानंद झा व एडीपीओ कुमारी डॉली आदि ने किया। डीईओ ने बताया की जिला के 3219 शिक्षकों को टीएनए देना है। कक्षा एक से 12 तक के सभी शिक्षकों के लिए यह अनिवार्य है। मौके पर सदर प्रखंड की बीपीओ कुमारी सुकृति, बीआरपी दुर्गेश नंदिनी, माखनलाल यादव, अरूण प्रभाकर चौहान, हरेन्द्र शर्मा, उमेश कुमार, सजल रंजन दास, प्रखंड एमआईएस अर्पणा कुमारी आदि के सहयोग से टीएनए कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।