ट्रैक्टर व कार की टक्कर में एक घायल
बोरियो में, बोरियो-बरहेट मुख्य पथ के पास एक ट्रैक्टर ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में बैठे प्रमोद कुमार को हल्की चोट आई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती...
बोरियो। बोरियो-बरहेट मुख्य पथ के तेलो स्वास्थ्य उप केंन्द्र के पास ट्रैक्टर ने एक कार को टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में बैठे लोग आंशिक रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में तेलो उप स्वास्थ्य केंन्द्र में प्रमोद कुमार को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार साहेबगंज में डीडीएम (नवार्ड ) के पद पर पद स्थापित हैं। प्रमोद कुमार ने बताया कि वे बरहेट से साहेबगंज जा रहे थेI तेज रफ्तार से एक ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी । कार पलट गया । इसके बाद कार का ड्राइवर रितेश कुमार कार से बाहर निकला।
शीशा तोड़ बाहर निकाला। ड्राईवर ने कहा कि कार में लगे सेप्टी के कारण उसकी जान बच गई । घटना की जानकारी के बाद सीएचसी से आए ऐम्बुलेन्स से उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्रमोद कुमार के नाक में ह्ल्की चोट आई है। कंधा में दर्द है । घटना की जानकारी देते खुबलाल पंडित ने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर यहां घटना होते रहती है । यह एक्सीडेंट जॉन है । सड़क सुरक्षा के तहत यहां सेफ्टी के लिए कारगार उपाय किया जानी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।