दोस्त के भाई के शादी का कार्ड बांट लौटने में सड़क हादसा में युवक की मौत, एक घायल
साहिबगंज में दोस्त के भाई की शादी का कार्ड बांटकर लौटते समय एक सड़क हादसे में 22 वर्षीय सुकेश कुमार की मौत हो गई। उसकी बाइक को ट्रैक्टर ने टक्कर मारी, जिससे सुकेश की मौके पर ही मौत हो गई और उसका दोस्त...

साहिबगंज। दोस्त के भाई की शादी का कार्ड बांटकर लौटने के दौरान मंगलवार को सकरीगली रेलवे स्टेशन के सामने सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बाइक पर सवार उसके दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया । स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतक पीरपैंती बाजार के रहने वाले विजय साह का पुत्र सुकेश कुमार(22) था। घायल पीरपैंती बाजार के मो. फरहान(23) का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है। घायल फरहान ने बताया कि उसके भाई की शादी बीते 16 अप्रैल को है। शादी का कार्ड बांटने के लिए वे सुकेश के साथ बाइक से महाराजपुर गया था। उधर से वापस लौटने के दौरान पीछे से ओवरटेक करने के दौरान ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को धक्का मार दिया। हादसे में बाइक काफी दूर तक सड़क पर घसीटा गया। इस घटना में सुकेश की मौत हो गई। जबकि फरहान के बाएं हाथ के कलाई फ्रेक्चर हो गया है। बाइक सुकेश चला रहा था। इस घटना में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस बाइक को जब्त कर थाना ले आई है। इसबीच सदर अस्पताल में सुकेश के शव का पोस्टमार्टम डॉ. मुकेश कुमार ने किया । परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।