Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsTwo Injured in Separate Assault Incidents in Rajmahal Police Report
अलग-अलग मारपीट की घटना में महिला समेत दो घायल
राजमहल में अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में दो लोग घायल हुए। कछुआ कोल में नाईमा बीवी (32) अपने पड़ोसी के साथ विवाद के दौरान घायल हुई। वहीं, तीनपहाड थाना क्षेत्र के बाकुडी में धर्मेंद्र यादव (32) भी घायल...
Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजThu, 3 April 2025 08:14 PM

अलग-अलग मारपीट की घटना में महिला समेत दो घायल राजमहल, प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र के कछुआ कोल में गुरुवार को आपसी विवाद में हुए मारपीट में एक महिला घायल हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार नाईमा बीवी (32) का पड़ोसी के साथ आपसी विवाद में कहां सनी होते होते बात मारपीट तक पहुंच गई । इस घटना में महिला घायल हो गई। दूसरी ओर तीनपहाड थाना क्षेत्र के बाकुडी में आपसी विवाद में हुए मारपीट में धर्मेंद्र यादव (32) घायल हो गया। दोनों घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।